चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को जोधपुर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस जालान अस्पताल पहुंची। जहां पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। रतनगढ़ तहसील के गांव खुडेरा बड़ा निवासी भगवानाराम नायक (70) मानसिक रूप से बीमार था। उसकी कोई संतान और पत्नी भी नहीं है। जोधपुर से चलकर रेवाड़ी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। गार्ड की सूचना पर रेलवे पुलिस को घटना से अवगत करवाया, लेकिन मामला सिविल पुलिस का होने के कारण सब इंस्पेक्टर देवी सहाय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। घटना को लेकर खुडेरा बड़ा निवासी प्रभुराम नायक (50) ने रिपोर्ट दी कि रिश्ते में भाई भगवानाराम की कोई संतान नहीं है। वह उसी के पास रहता था। भगवानाराम शराब पीने का आदी था। जिसके चलते उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। बुधवार की सुबह वह घर से चाय पीकर मोलीसर बड़ा के पास स्थित खेत की ओर गया था। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।