00f75222 76fa 4870 9510 937c875f6e0d 1720706084 WV3vTp

रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ये युवक एक शोक बैठक में शामिल होकर लौट रहा था । रास्ते में रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। मामला भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के भदाली खेड़ा में रहने वाले मथुरालाल पिता देबीलाल की ट्रेन की चपेट में आन से मोत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मथुरालाल पास के गांव में रिश्तेदार की मौत होने पर बैठक में गया था। यहां से लौट कर आते समय रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मांडल मॉर्च्युरी में रखवा पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

By

Leave a Reply