img0163 1720662035 uhJmWf

अजमेर रेलवे यार्ड में खड़े ट्रेन के कोच से बैट्री और अन्य सामान चोरी करने वाले गैंग के तीन शातिरों को आरपीएफ टीम ने घात लगाकर पकड़ लिया। आरोपी सांसी बस्ती भगवान गंज के निवासी हैं, इनकी निशानदेही पर चोरी की गई छह बैट्रियां भी केसरगंज निवासी कबाड़ व्यवसायी के कब्जे से बरामद कर ली गई। आरपीएफ आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। आरपीएफ को रेलवे अधिकारियों ने सूचना दी थी कि ओवर होल्डिंग के लिए खड़े कोच से छह बैट्रियां गायब हैं। मामला दर्ज कर टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी की फुटेज में आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें पकड़ने के लिए कोच के आसपास निगरानी बढ़ा दी। इस दौरान आरोपी सांसी बस्ती निवासी अमित, उसका भाई सुशील और राजकमल उर्फ भूरिया दुबारा चोरी की मंशा से मौके पर पहुंचे, आरपीएफ जवानों ने घेरा बंदी कर तीनों को दबोच लिया। आरोपियों के बयान के आधार पर केसरगंज निवासी कबाड़ व्यावसायी नमन जैन के कब्जे से चोरी की गई छह बैट्रियां बरामद कर ली गई। नमन जैन को भी चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

By

Leave a Reply