869e30ec ec0e 4b4e b290 e85c947edd4e1720937083768 1720942465 GN9AzJ

चूरू में जिला कलेक्ट्रेट की बिल्डिंग का एक हिस्सा शनिवार देर रात भर भराकर गिर गया। देर रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रेन के गुजरने के बाद यह हादसा हुआ। इस दौरान मलबे के नीचे दबने से दो कर्मचारी बाल-बाल बच गए। इससे पहले भी जिला कलेक्ट्रेट के पीछे बने दो कमरे गिर गये थे। जिससे वहां रखा रिकार्ड खराब हो गया था। कलेक्ट्रेट के भवन की मरम्मत के लिए 19 करोड़ का बजट आ चुका है। फिलहाल जो हिस्सा गिरा है, उसमें पोस्ट ऑफिस संचालित होता था। इससे वहां रखें महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान हुआ है।विभागीय अधिकारियों को हादसे की सूचना देर रात को ही दे गयी है। दूसरी ओर रविवार को चूरू में प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव दोनों मौजूद है। जो रविवार दोपहर विभागीय अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण आमजन को इस घटना का पता नहीं लगा है। अगर वर्किंग डे और दिन में यह हादसा होता तो स्थिति कुछ और ही होती। गनीमत है कि यह हादसा देर रात के समय हुआ है। उस समय वहां कोई नहीं था। जो बिल्डिंग धराशायी हुआ है उसमें पोस्ट ऑफिस का रिकार्ड सहित अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखे हुए है।

By

Leave a Reply