जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में नापाहेड़ा गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई। परिजन शव के पोस्टमार्टम के बाद सुल्तानपुर थाने के बाहर पहुंच गए। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज करने व आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ गए। पूर्व उपप्रधान नरेश नरुका मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के आश्वासन पर 15 मिनट के बाद परिजन घर की ओर रवाना हुए। जानकारी के अनुसार सत्यनारायण बैरवा (32) निवासी नापाहेड़ा, ट्रैक्टर ट्रॉली पर मजदूरी करता था। गुरुवार को ईंट से भरी ट्रॉली को खाली करने गया था। रात 9 बजे करीब डंपर से ईंटें नहीं गिरी तो सत्यनारायण डंपर पर चढ़ गया। उसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर को पीछे लिया। झटका लगने पर सत्यनारायण अनबैलेंस होकर नीचे गिर गया और ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। घायल हालात में सत्यनारायण को सुल्तानपुर सीएससी लेकर गए। जहां से उसे कोटा रैफर किया। कोटा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर सुलतानपुर पहुंचे, और थाने के बाद इकट्ठा हो गए। सत्यनारायण तीन भाई व तीन बहन में तीसरे नम्बर का था। उसकी शादी नहीं हुई। सत्यनारायण के छोटे भाई ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुल्तानपुर थाना ASI वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सत्यनारायण ईंटे खाली करने गया था। ईंटे खाली करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे गिरकर घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फोटो वीडियो-रवि मेघवाल, सुल्तानपुर