खैरथल-तिजारा के भिवाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को एक बाइक पर आ रहे तीन छात्रों को पुलिसकर्मी ने रोक लिया। घटना के दौरान एक छात्र मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तो पुलिसकर्मी नाराज हो गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बहस के बाद पुलिस कर्मी एक छात्र का कॉलर पकड़ लेता है। दूसरा छात्र अपने साथी को बचाने की कोशिश करता है। वहीं तीसरा युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा होता है। हाथापाई की घटना के बाद पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। मामले में यूआईटी थानाधिकारी सत्यनारायण ने तीनों आरोपियों के नाम व चालान की जानकारी शेयर करने से इनकार किया है। बाइक पर आए तीन छात्रों को रोका था मामला खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी स्थित कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे ब्रिज के नीचे शुक्रवार की दोपहर को हुआ। यहां यातायात पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान कहरानी की ओर से बाइक पर तीन युवक बैठकर आते दिखे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और बाइक के कागजात मांगे। कागजात नहीं मिलने ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने बाइक को जब्त कर लिया। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया-इस दौरान युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उलझ गए। भिवाड़ी ट्रैफिक इंचार्ज और भिवाड़ी थाना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया- कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह और कॉन्स्टेबल धन सिंह ड्यूटी पर थे। वे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बाइक सवार युवकों के पास कागजात नहीं मिलने पर ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने बाइक को जब्त कर लिया। इस दौरान तीनों युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उलझ गए और तीनों में से एक युवक ने मामले का वीडियो बना लिया। जानकारी देने से किया इनकार
यूआईटी थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया- तीनों में से एक युवक ने अपने आप को आरएसएस कार्यकर्ता बताया और पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कराने की धमकी दी थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने बाइक को जब्त की है। तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छात्रों से मोबाइल छीनने की कोशिश
वीडिया में एक छात्र ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गाली देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। जब युवक ने कहा- इनका(ट्रेफिक पुलिसकर्मी) नाम क्या है, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवक की ओर तेजी से आया और उसका कॉलर पकड़ लिया और धक्का मुक्की शुरू कर दी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश करता है। इतने में दूसरा ट्रैफिक पुलिसकर्मी वीडियो बना रहे दूसरे लड़के को वीडियो बनाने से रोकता है। इसके बाद तीनों युवकों के खिलाफ मामला बनाया जाता है। पुलिस का कहना है- तीनों के चालान की जानकारी कोर्ट में दी जाएगी।