6 3 1720520636 f26lMq

कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन की हर जगह चर्चा की जा रही है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म की सफलता के बाद कबीर ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रैपिड फायर राउंड में कुछ सवालों के बहुत ही दिलचस्प जवाब दिए। उन्होंने यह भी बताया कि सलमान खान उनके लिए कितने मायने रखते हैं। कबीर खान से रैपिड फायर राउंड शुरू करते हैं… कबीर के जिगरी दोस्त हैं सलमान
कबीर खान ने सलमान खान की 3 फिल्मों, एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट का डायरेक्शन किया है। रैपिड फायर राउंड के दौरान जब कबीर से सलमान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- सलमान मेरे लिए फ्रेंड फॉर लाइफ हैं। जॉन अब्राहम हैं कबीर के पहले वर्क आउट गुरू
जब डायरेक्टर से जॉन अब्राहम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक्टर को अपना पहला वर्क आउट गुरु बताया। बता दें, कबीर ने जॉन की फिल्म काबुल एक्सप्रेस और न्यूयॉर्क का डायरेक्शन भी किया है। दिवंगत एक्टर इरफान खान की तारीफ की
कबीर खान ने दिवंगत एक्टर इरफान खान की भी तारीफ की। कबीर ने उन्हें अपना इंस्पिरेशन बताया। कबीर बोले- कटरीना और कार्तिक फैमिली मेंबर जैसे हैं
कबीर ने कटरीना कैफ के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है। रैपिड फायर राउंड के दौरान उन्होंने कटरीना को फैमिली का अहम हिस्सा बताया। कबीर ने कार्तिक आर्यन को भी फैमिली मेंबर कहा। ‘रणवीर के साथ काम करना रोमांच से भरा होता है’
कबीर ने रणवीर सिंह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि रणवीर के साथ काम करना रोमांच से भरा होता है। बता दें, रणवीर की फिल्म 83 का डायरेक्शन कबीर खान ने ही किया है। डॉक्यूमेंट्री नहीं, फिल्म बनाना चाहते हैं कबीर
कबीर से आगे पूछा गया कि उन्हें फिल्मों का डायरेक्शन करना पसंद है या डॉक्यूमेंट्री? जवाब में उन्होंने कहा- डॉक्यूमेंट्री ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। लेकिन फिलहाल मेरा फोकस फिल्म बनाने पर ही है। इस दौरान कबीर ने यह बताया कि वे किसी भी क्लासिकल फिल्म का रीमेक नहीं बनाना चाहते हैं। उनका मनाना है कि ऐसे मुद्दों पर कॉन्ट्रोवर्सी हो जाती हैं। कबीर बोले- मेरी कोई फेवरेट फिल्म नहीं है
कबीर से उनकी फेवरेट फिल्म के बारे में भी सवाल किया गया। इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा- मेरी कोई फेवरेट फिल्म नहीं है। वक्त के साथ पसंद बदलती रहती है। लेकिन जिस फिल्म ने बचपन में मुझे सबसे ज्यादा इंप्रेस किया था, वो फिल्म गांधी थी। फ्यूचर जानने की जताई इच्छा
कबीर ने रैपिड फायर राउंड के दौरान बताया कि अगर उन्हें टाइम मशीन में जाने का मौका मिला, तो वे जानना चाहेंगे कि फ्यूचर में क्या होने वाला है। नेशनल अवॉर्ड और बॉक्स ऑफिस पर भी बोले कबीर
कबीर से सवाल किया गया कि वे बॉक्स ऑफिस और नेशनल अवॉर्ड में से किसे ज्यादा महत्व देते हैं? जवाब में उन्होंने कहा- मुझे नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। मेरी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती हैं। दोनों में से मैं किसी एक को चुन नहीं पाऊंगा। हां, इतना जरूर कहूंगा कि अगर एक टाइम पर दोनों चीजें मिल जाएं तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।

By

Leave a Reply