7c9d9e89 6918 4fd3 b6ea 8c658ceff4ba1721031105137 1721032098 ukkZ3A

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा थाना पुलिस ने 320 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक कार भी जब्त की है। पकड़े गए चिट्टे की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। इस कार्रवाई को रविवार देर रात ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान अंजाम दिया गया। पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि रविवार रात को थाने की एसआई सुमन की ओर से टीम के साथ गोलूवाला तिराहा पर स्थित केशव स्कूल मंडी पीलीबंगा के पास ए श्रेणी की नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान देर रात को कार को रुकवाया तो उसमें दो युवक सवार थे। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से कुल 320 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। मौके से शमशेर सिंह (33) पुत्र करनैल सिंह जटसिख निवासी रताखेड़ा पीएस कबरवाला जिला श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब और जसदीप सिंह (27) पुत्र बूटासिंह मजहबी निवासी खुड़िया पीएस लम्बी जिला श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब को गिरफ्तार कर कार जब्त की। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुमन, कॉन्स्टेबल लक्ष्मीनारायण, संदीप कुमार, अंकित कुमार और नन्दराम शामिल रहे। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल राकेश मीणा और कॉन्स्टेबल संदीप कुमार की विशेष भूमिका रही। पुलिस दोनों आरोपियों का पीसी रिमांड मंजूर करवा इनसे चिट्टा की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ में जुटी है।

By

Leave a Reply