डूंगरपुर| डूंगरपुर निवासी डॉ. पूरणमल शर्मा को मिला भारत-भूटान समरसता सम्मान से नवाजा है। उन्होंने यह सम्मान डूंगरपुर में प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से 19 से 21 जून तक आयोजित भारत-भूटान सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में उन्हें समेत सभी भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सम्मानित किया है। 20 जून को भूटान के धर्मगुरु रिनपोच्छे साग्वे दोरजी, पूर्व प्रधान मंत्री किग्जेम दोरजी, पूर्व अर्थ मंत्री लोकनाथ शर्मा ने सभी सदस्यों को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में डॉ. पूरणमल शर्मा के थिम्पू सम्मेलन में नहीं पहुंच पाने के कारण उनके प्रतिनिधि एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने उनका यह सम्मान भूटान में प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी ने डूंगरपुर में डॉ. शर्मा के कार्यालय में पहुंच कर उन्हें प्रदान िकया।