diya 6 1737650500 RzHU6y

भरतपुर में 35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सड़कों की गुणवत्ता को लेकर राजस्थान में सियासी बयानबाजी देखने को मिली। डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मीडिया को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- जिन सड़कों पर विपक्ष सवाल उठा रहा है, वे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बनी थीं। वर्तमान सरकार ने इन सड़कों की जांच कराई, जिसमें 9 सड़कें पूरी तरह से फेल पाई गईं। दीया कुमारी ने कहा कि घटिया निर्माण की वजह से ये सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और जांच में दोषी पाए गए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। बजट को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा- पिछली बार की तरह इस बार भी सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला ऐतिहासिक बजट पेश करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों को लेकर गंभीर है और भविष्य में ऐसी अनियमितताओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। बता दें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने X कर सवाल उठाया था कि “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में 35 करोड़ रुपए की लागत से बनी 25 सड़कों का लैब टेस्ट में फेल होना राज्य सरकार की विफलताओं और भ्रष्टाचार के चरम को स्पष्ट रूप से उजागर करता है। यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही का प्रमाण है, बल्कि यह सरकार के संरक्षण में फलते-फूलते भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर पेश करती है। दीया कुमारी बोलीं- बजट ऐतिहासिक जन आकांक्षाओं को पूरा करेगा आगामी बजट को लेकर वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा- यह हमारा दूसरा बजट होगा, जिस तरह से पहला ऐतिहासिक बजट पेश किया था, उसी तरह से दूसरा बजट भी ऐतिहासिक जन आकांक्षाओं को पूरा करेगा। हमारा पहला बजट एक साल के लिए नहीं था , उसमे आगामी पांच साल की कार्ययोजना थी, प्रदेश को किस तरह से विकास के पथ पर आगे लेकर जाना है उनकी परिकल्पना थी, आर्थिक तंत्र को मजबूत करने वाला बजट था। जहां तक दूसरे बजट का सवाल है वो भी सभी वर्गों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। बजट पूर्व संवाद पर दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा विजन के साथ बजट पूर्व सुझाव ले रहे है, जो भी महत्वपूर्ण सुझाव आ रहे उन्हें आगामी 2025- 26 के बजट में शामिल किया जायेगा।

By

Leave a Reply