जिले के पदमपुर इलाके में गुरुवार रात आंधी से ततारसर-रत्तेवाला रोड पर कई पेड़ गिरने से जाम लग गया। इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गईं। वहीं शुक्रवार को किसानों ने भी इस रास्ते पर गांव 16 बीबी के टोल प्लाजा को हटाने की मांग पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि महज 20 किलोमीटर की दूरी में दो टोल प्लाजा हैं। ऐसे में यह टोल प्लाजा नहीं हटाया गया तो वे रास्ता नहीं खुलने देंगे। वाहनों को दूसरे रास्तों से निकलवाया रास्ता जाम होने की जानकारी मिलते ही पदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध-प्रदर्शन करने वालों को समझाया। किसान करीब बीस पच्चीस मिनट तक विरोध जताते रहे। इसके बाद पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर किसानों ने धरना हटा दिया। पदमपुर-ततारसर रोड पर वाहनों की लाइन यह हाईवे पर जाम लगते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे जरूरी कामकाज से निकले लेागों को परेशानी का समाना करना पड़ा। इन वाहन चालकों ने पास के रास्तों से निकलने का प्रयास किया लेकिन खेतों में ये वाहन फंस गए। बाद में इन्हें वहां से हटाया गया। वहीं रोड जाम कर रहे लोगों को भी रोड से हटाकर ट्रैफिक सामान्य किया गया।