img2024071212383138 1720768121 WH4ita

झुंझुनूं तहसील कार्यालय का भवन जर्जर होने से आए दिन हादसे हो रहे है। शुक्रवार सुबह फिर से तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार के आगे की हिस्से की प्लास्टर टूटकर गिर गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। वही इससे पहले भी दो बार तहसील कार्यालय में प्लास्टर टूटकर गिर चुकी है। करीब दस पहले भी रिकॉर्ड रूम की प्लास्टर टूटकर गिर गई थी। इस संबंध में तहसीलदार सुरेन्द्र चौधरी ने सार्वजनिक निमार्ण विभाग के सहायक अभियंता को पत्र लिखकर भवन की मरम्मत करवाने की मांग की है। तहसीलदार ने बताया कि तहसील कार्यालय का भवन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। हाल ही में रिकॉर्ड रूम की छत का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया था। आए दिन प्लास्टर गिरने से जनहानि का अंदेशा है। इसलिए जब तक भवन की मरम्मत नहीं हो तब तक विकल्प हॉल उपलब्ध करवाया जाए ताकि किसी प्रकार जान माल का नुकसान ना हो। तहसीलदार ने ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर को भी भेजी है।

By

Leave a Reply

You missed