photoo 1720716232 VgDNdH

अपार्टमेंट में साफ-सफाई का काम करके लौट रही महिला लिफ्ट में फंस गई। वह करीब 45 मिनट तक बचाने के लिए चीखती चिल्लाती रही। शोर सुनकर अपार्टमेंट के लोगों ने इमरजेंसी चाबी से लिफ्ट का गेट खोला और उसे बचाने की कोशिश की। महिला को लिफ्ट से बाहर निकालते समय स्टूल से उसका पैर फिसला और वह तीसरी मंजिल से बेसमेंट में गिर गई। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अपार्टमेंट के लोगों ने उनको 3 घंटे बाद हादसे की जानकारी दी। मामला कोटा के आरकेपुरम थाना इलाके के श्रीनाथपुरम का है। भाभी ने खूब शोर मचाया तब लोग इकठ्ठा हुए
मृतका की देवरानी मंजू ने बताया कि भाभी रुकमणी (43) श्रीनाथपुरम ई अपार्टमेंट में विनोद कुमार के यहां काम करने गई थी। उनका मकान चौथी मंजिल पर है। वह दोपहर करीब 1 बजे वापस लौट रही थी। इसी दौरान लिफ्ट बंद हो गई और भाभी उसमें फंस गई। लिफ्ट बंद होते ही वह घबरा गई और शोर मचाना शुरू कर दिया। काफी देर तक उन्होंने शोर मचाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने लिफ्ट पर हाथ मारने के साथ ही शोर मचाना जारी रखा। इसी दौरान तीसरे फ्लोर पर रहने वाली महिलाओं ने उनकी आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने लिफ्ट खोलने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। भाभी की मौके पर ही हो गई थी मौत
मंजू ने बताया कि हमने मौके पर जाकर लोगों से पूछताछ की तो अपार्टमेंट में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि स्टूल की मदद से रुकमणी को लिफ्ट के ऊपर तक निकाल लिया गया था। इसी दौरान बैलेंस बिगड़ गया और रुकमणी तीसरी मंजिल से सीधा बेसमेंट में जा गिरी। बेसमेंट में पानी भी भरा हुआ था। जैसे-तैसे कर उनको बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ये लोग उनको न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। घरवालों ने आरोप लगाया कि रुकमणी की मौत मौके पर ही हो गई थी, लेकिन अपार्टमेंट के लोग बोल रहे हैं कि वह यहां जीवित थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें हादसे की जानकारी भी 3 घंटे बाद दी गई। परिजनों ने शिकायत दी, जांच जारी
आरकेपुरम थाने के एएसआई लक्ष्मीनारायण ने बताया- अस्पताल से श्रीनाथपुरम निवासी रुकमणी (43) की मौत की जानकारी मिली थी। सूचना पर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां महिला की बॉडी की जांच की गई। शरीर पर गहरे जख्म के निशान नहीं मिले। अंदरूनी चोट की वजह से मौत होना लग रहा है। रुकमणी के देवर नरेश शाक्यवाल ने शिकायत दी है। मामले में जांच कर रहे हैं।

By

Leave a Reply

You missed