cace06f8 cb93 46ee aca8 5e7c8098a0db1720837656577 1720846997

झालवाड़ ​में शुक्रवार शाम और रात को बारिश हुई। जिसके चलते तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे अचानक तेज बारिश हुई, जो करीब 20 मिनट से अधिक तक चली। इसके बाद मौसम साफ हो गया, लेकिन रात को फिर से तेज बारिश होने लगी। जिले के मनोहरथाना खानपुर समेत अन्य कस्बों में बारिश जिससे खरीफ की फसलों को जीवनदान मिला है। बुआई करने के बाद बारिश नहीं होने से किसान मायूस हो गए थे। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे। पिछले 4-5 दिनों से भीषण गर्मी से खेतों में अंकुरित फसलें मुरझाने लगी थी। किसानों ने बताया कि अंकुरित अनाज जमीन से बाहर निकलने के बाद तेज बारिश की दरकार थी। लंबी खींच के बाद हुई बारिश से मुरझाई फसलों को राहत मिली।

By

Leave a Reply