e0c9ad55 2fe6 468b b05b 7050abdcbaed1720691319248 1720697938 uZ2Ks4

पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया कुएं पर खेती-बाड़ी करने वाले दंपती के मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सिरोही एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 3 जुलाई को सोवनाराम पुत्र भूराराम गरासिया ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बड़ी बहन कानकी बाई और बहनोई कालूराम पुत्र समीरा गरासिया की दौलत राम घांची के कुएं पर किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही सिरोही एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने FSL टीम, MOB टीम, MIU टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलवाया। मौके पर पहुंची पुलिस को मामला किसी परिचित के हत्या करने का लगा। जिसके आधार पर पुलिस ने सबूत इकट्ठे करने शुरू कर दिए। पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर मौके से सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया। इसी दौरान पुलिस को एक विशेष सूचना से पता चला कि कानकी देवी ने 2 साल पहले भूराराम गरासिया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें करीब 7 महीने तक न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी रह चुका है। बदले की भावना से हत्या कर सकता है। इस पर पुलिस ने आरोपी भूराराम को डिटेन कर पूछताछ शुरू की। भूराराम ने पुलिस को बताया कि हत्या से करीब आठ दिन पहले वह उसके साथी उदाराम को लेकर घटनास्थल पर गया और उसे 15 हजार रुपए का लालच देकर कृषि कुएं को दिखाया। 2 जुलाई की शाम को एक होटल पर बैठकर भूराराम और उदाराम ने एक नाबालिग लड़के को साथ बैठाकर योजना बनाई। वहीं पर शराब पी और खाना खाया। भूराराम ने पति-पत्नी की हत्या की बात कहकर उसके गांव आमली के लिए रवाना हो गया, जबकि उदाराम और उसके नाबालिग साथी ने रात में कुएं पर जाकर चारपाई पर सो रहे दंपती को लाठी से वार कर और धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। जिस पर उदाराम को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल किया। इस मामले में पुलिस ने भूराराम (30) पुत्र धनाराम गरासिया निवासी भगोड़ा फली आमला पुलिस थाना पिंडवाड़ा और उसके साथी उदाराम (25) पुत्र समीरा राम गमेती निवासी जड़ी मखनी गुना मांडवा उदयपुर हाल सापी वरली पिंडवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नाबालिग उनकी देखरेख में है।

By

Leave a Reply