1001592162 1720868584 epNXWw

दतवास थाना क्षेत्र में पशुओं की चोरी करने वाली गैंग आए दिन बाड़े में बंधे मवेशियों को चुरा रही है। पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है। इसके चलते चोरों को हौसले बुलंद हैं। वे चोरी करने से नहीं कतरा रहे हैं। शुक्रवार रात भी हिंगोनिया बुजुर्ग गांव के एक बाड़े में बंधे 14 मवेशियों को और सिरोही गांव में भी बाड़े में से दो भैंसों को चोर चुराकर ले गए। इसका पता शनिवार सुबह चरवाहों को लगा तो पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। बाद में काफी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की। हिंगोनिया बुजुर्ग के पशुपालक रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को बाड़े में बकरियां और भेड़ें बंधी हुई थीं। पीड़ित भी पास के घर में सो रहा था। संभवत मध्य रात चोर 6 बकरी व 8 भेड़ें चुरा ले गए। इसके अलावा सिरोही गांव के एक किसान की भी बाड़े में बंधी दो भैसों को चोर बीती रात को चुराकर ले गए। पहले की चोरियों का नहीं लगा सुराग
तुर्किया में भी करीब तीन माह पहले धर्मेंद्र मीणा की 36 बकरियां बाड़े में से अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। जिसकी रिपोर्ट दतवास पुलिस को दी गई थी लेकिन अभी तक पता नहीं लगा। इसी तरह करेडा में भी 6 माह पूर्व रतिराम चौधरी के बाड़े में बंधी 2 भैंस को चोर ले गये थे। वहीं हिंगोनिया में डेढ़ वर्ष पूर्व किशन गुर्जर की चार भैंसे चोरी हुई थीं जो अभी तक नहीं मिली हैं। इनपुट: बाबू लाल पोसवाल, जामडोली

By

Leave a Reply