Site icon Raj Daily News

दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की बैठक में मरुधरा कुंवर नगर अध्यक्ष मनोनीत

188 17209688356693e68305bc2 14v21

बांसवाड़ा| शहर के डांगपाड़ा स्थित राजपूत छात्रावास भवन में दहेज विरोधी क्षेत्रीय संघ की रविवार को आयोजित बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका कुंवर चुंडावत ने पुरुष वर्ग में मानसिंह शक्तावत व महिला वर्ग में इन्दिरा कुंवर राठौड़ को संरक्षक और मरुधरा कुंवर को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में दहेज परिवार को गर्त में धकेल रहा है। धनाढ्य समाजजन इस कुरीति का दिखावा करते हुए अपने आप को समाज के सर्वश्रेष्ठ बता देते हैं, जिससे गरीब तबके का क्षत्रिय भी मजबूरी में दिखावे के फेर में और गरीब होता जा रहा है। अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर ऐसा व्यवहार करने को मजबूर है। हमें दहेज प्रथा को पूरी तरह से समाज से मिटाना होगा। बैठक से प्रेरित आनंदपुरी की अल्पा कुंवर ने अपने दोनों बेटा व बेटी के शादी में दहेज और टीका नहीं लेने का आश्वासन दिया। स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष कमलनारायण सिंह घलकिया ने किया। बैठक को दिलवर सिंह, महेंद्रसिंह, धर्मेंद्रसिंह, लोकेंद्रसिंह, इन्दिरा कुंवर राठौड़, सुन्दरी कुंवर राठौड़, मरुधरा कुंवर ने भी संबोधित किया। बैठक में हरीशचंद्र सिंह सिसोदिया, पुष्पेंद्रसिंह सिसोदिया, प्रवीण सिंह, राजपालसिंह सिसोदिया, शंकरसिंह, दीनदयाल सिंह, विक्रम सिंह, लोकेंद्र सिंह, मनोहर सिंह राणावत, गौतम सिंह राठौड़, सुगना कुंवर, मीना कुमार, रोशनी कंवर, मोहन कुंवर, अंता कुंवर, अल्पा कुंवर, राज कुंवर, करिश्मा राठौड़ मौजूद रहे। संचालन राज्यवर्धन सिंह ने किया।

Exit mobile version