दिनदहाड़े स्कार्पियों में आए 5-6 बदमाशों ने ढाबे से एक युवक को किडनैप कर ले गए। वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर युवक और और बदमाशों की तलाश शुरू की। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थानान्तर्गत चौहटन आगौर गांव में शनिवार को करीब 12 बजे हुई। बदमाशों ने दो घंटे तक युवक के साथ मारपीट की, इसके बाद उपरला गांव में फेंककर भाग गए। पुलिस ने मामले में अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जिन्होंने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में तीन बदमाशों को डिटेन किया है। पुलिस के अनुसार उपरला गांव निवासी पन्नाराम भाखर शनिवार दोपहर के समय चौहटन-बाड़मेर रोड (चौहटन आगौर गांव) एक ढाबे पर बैठा हुआ था। करीब 12 बजे ब्लैक स्कार्पियों में 5-6 बदमाश आए और जबरदस्ती युवक को गाड़ी में डालकर ले गए। इस दौरान किसी ने उसका एक वीडियो भी बना दिया। लेकिन वहां पर खड़े तीन-चार लोगों किसी की हिम्मत उसे रोकने की नहीं हुई। सूचना पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। इधर एसपी ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई। डीएसटी और पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर तलाश शुरू की। करीब 2 घंटे बाद युवक को उपरला गांव के पास फेंक कर भाग गए। पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां युवक का मेडिकल करवाया जा रहा है। डीएसपी कृतिका यादव ने बताया- घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया है। किडनैप करने वाले तीन बदमाशों को डिटेन कर लिया है। वहीं 2 अन्य बदमाशों की तलाश अलग-अलग टीमें कर रही है। किडनैप करने के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।