हल्के बादलों की आवाजाहीके साथ रविवार को धूप छांव कीस्थिति रही। हालांकि हवा चलने सेउमस का असर कम रहा। बावजूदइसके दिन-रात के तापमान मेंबढ़ोतरी दर्ज हुई है। रविवार कोअधिकतम तापमान 1.2 डिग्रीबढ़कर 37.9 डिग्री हो गया, जोसामान्य से 1.6 अधिक रहा। वहींन्यूनतम तापमान भी 3.5 डिग्रीबढ़कर 25.5 डिग्री हो गया। बावजूदइसके यह सामान्य से 1.3 डिग्री कमरहा। जयपुर मौसम विभाग केअनुसार सोमवार से आने वाले चारसे पांच दिन में पूर्वी राजस्थान मेंमानसून सक्रिय रहेगा।