untitled design 2024 07 12t151710858 1720777630 pVddmM

भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर JSW ग्रुप की लीप जिमनास्टिक्स एकेडमी पहुंच कर वहां के बच्चों को जिमनास्टिक्स के गुर सिखाईं। आगामी पेरिस ओलिंपिक 2024 से पहले दीपा करमाकर को अपने बीच देखकर लीप जिमनास्टिक्स के युवा एथलीट काफी खुश थे। दीपा रियो ओलिंपिक 2016 में वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में ब्रॉन्ज जीता था। लीप जिमनास्टिक्स की संस्थापक तन्वी जिंदल ने कहा, दीपा करमाकर का सफर और उपलब्धियां जिमनास्टिक्स में भारत की क्षमता को उजागर करती हैं। उनकी सफलता की कहानी वर्ल्ड लेवल जिमनास्टों को काफी अट्रैक्टिव करती है। लीप जिमनास्टिक्स अपने एथलीटों को उच्चतम स्तर का ट्रेनिंग और सुविधाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। लीप जिमनास्टिक्स और JSW समूह को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देती हूं- दीपा
दीपा करमाकर ने कहा, मैं लीप जिमनास्टिक्स और JSW समूह को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देती हूं। भारत में जिमनास्टिक्स और ओलंपिक खेलों के विकास के लिए उनका समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है और मुझे गौरवान्वित करता है। मेरा मानना ​​है कि इस तरह की पहल के साथ हम अच्छे जिमनास्ट तैयार कर सकते हैं। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज हार की कगार पर:दूसरी पारी में 6 विकेट खोए, इंग्लैंड से 171 रन पीछे; रुट, ब्रूक और स्मिथ की फिफ्टी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर 250 रन की बढ़त ले ली है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। अभी भी वो इंग्लैंड से 171 रन पीछे हैं। पूरी खबर… पाओलिनी विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली पहली इतालवी खिलाड़ी:सेमीफाइनल में डोना वेकिच को हराया; बारबोरा क्रेजिकोवा भी पहली बार फाइनल में जैस्मीन पाओलिनी विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली इतालवी खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने विमेंस सिंगल्स के खेले गए पहले सेमीफाइनल में डोना वेकिच को 2-6, 6-4, 7-6 से हराया। यह मुकाबला दो घंटे 51 मिनट तक चला, जो विंबलडन में विमेंस सिंगल्स का सबसे देर तक चलने वाला मैच भी है। पूरी खबर…

By

Leave a Reply