वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज भजनलाल राजस्थान का पहला फुल बजट पेश किया। दीया ने बजट घोषणा के दौरान स्वामी विवेकानंद, भीमराव अंबेडकर, विनोबा भावे, संत हरिदास, निदा फाजली और एमएस स्वामीनाथन की पंक्तियां भी कहीं। युवाओं के लिए घोषणा करते हुए जब विपक्ष हंगामा करने लगा, तब दीया कुमारी ने कहा- युवाओं के भविष्य की बात कर रही हूं, वो तो सुन लीजिए। बजट भाषण के दौरान दीया कुमारी ने सबसे पहले निदा फाजली का शेर पढ़ा सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो,
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो,
किसी के वास्ते राहें कहां बदलती हैं,
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो, दीया कुमारी पेज पलटने लगी तो हुआ हंगामा
बजट घोषणाओं के दौरान जब दीया कुमारी पेज पलटकर आगे बढ़ाने लगी तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- बहुत लंबी सूची है। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत भाजपा विधायकों ने मेज थपथपाकर समर्थन किया। इसके बाद भी दीया पन्ने पलटती रहीं। विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा- अभी आपको भी बहुत कुछ मिलेगा। बहुत कुछ मिल रहा है। फिर दीया कुमारी ने कहा ये तो सुनिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बाद विपक्ष के सदस्य चुप हुए। डॉ भीमराव अंबेडकर की पंक्तियां कहीं
वित्त मंत्री ने औद्योगिक विकास का जिक्र करते हुए संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पंक्तियां कहीं। उन्होंने कहा- आर्थिक उन्नति और सामाजिक उत्थान की पूंजी औद्योगीकरण में है। औद्योगिक विकास बढ़ाने से हम रोजगार दे सकते हैं, गरीबी कम कर सकते हैं और जीवन स्तर को ऊंचा कर सकते हैं। स्वामी विवेकानंद को कोट किया
स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए दीया कुमारी ने कहा- बहादुर, स्पष्टवादी, साफ दिल वाला, साहसी और महत्वाकांक्षी युवा ही एकमात्र नींव है। जिस पर भविष्य के राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। दीया कुमारी ने सदन में कहा- हमारी सरकार के कार्यकाल में अब तक 20 हजार युवाओं को प्रदेश में नियुक्ति दी जा चुकी है। इसके बाद विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को शांत रहने के लिए कहा, लेकिन विपक्ष के सदस्य शांत नहीं हुए। दीया कुमारी ने कहा- युवाओं के भविष्य की बात कर रही हूं, वो तो सुन लीजिए। विधानसभा अघ्यक्ष बोले- आज नहीं, कल चर्चा करेंगे
हॉस्टल में रहने वाले युवाओं के मैस भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा शुरू कर दिया था। इस पर वित्त मंत्री शांत हो गई। हालांकि विपक्ष हंगामा करता रहा। इसे देख विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उन्हें टोकते हुए दीया कुमारी को फिर से बजट भाषण पढ़ने के लिया कहा। जब विरोध खत्म नहीं हुआ तो स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों से कहा- आज नहीं, कल चर्चा करेंगे। हालांकि इसके बाद भी जब कांग्रेस विधायक चुप नहीं हुए तो देवनानी ने टोकते हुए कल बात करने की नसीहत दी। देवनानी ने धारीवाल से कहा- आप बीमार हो बैठो
ज्योतिष और वास्तु विद्या से जुड़ी बजट घोषणा के दौरान विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। विरोध बढ़ने पर स्पीकर ने कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल को टोकते हुए कहा- आप कुछ तो गरिमा रखो। आप बीमार हो बैठो, इधर भी यही करते थे, उधर भी यही कर रहे हो। इस पर कांग्रेसी विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया। देवनानी ने कांग्रेसी विधायकों को टोकते हुए कहा- बजट के बीच में कोई भी व्यवधान नहीं करें। जब कांग्रेस विधायक शांत नहीं हुए तो देवनानी ने कहा- विपक्ष के नेता चुप चाप बैठे हैं। आप बिना इनकी अनुमति के नेतागिरी कर रहे हो। भारत रत्न विनोबा भावे को याद किया
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने भारत रत्न विनोबा भावे को याद करते हुए कहा – वास्तविक उन्नति तभी की जा सकती है, जब उसका लाभ सभी को प्राप्त हो, न की कुछ तक ही सीमित रहे। इसी विचार को सरकार का केंद्र बिंदु बनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि आज की सरकार का ध्येय है, नेशन फर्स्ट, सिटीजन फर्स्ट। आज की सरकार की प्राथमिकता है, वंचितों को वरीयता। स्पीकर ने विपक्ष से कहा- आपके नीचे स्प्रिंग लगी है क्या?
प्रधानमंत्री आर्थिक योजना के तहत कमजोर वर्ग के लाभार्थियों की बजट घोषणा के दौरान विपक्ष में एक बार फिर हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि क्या आप लोगों के नीचे स्प्रिंग लगी हुई है। चुप बैठो, इससे आपका कुछ नहीं होगा, पहले पूरा तो सुनो। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मुस्कुराने लगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को टोकते हुए कहा- डोटासरा मैं आपको अंतिम चेतावनी दे रहा हूं। आप डिस्टर्ब नहीं करेंगे, कल परसों जब भी बोलना है, तब बोलिएगा, लेकिन आज चुप रहिए। मैं आपकी इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप लोग सदन की मर्यादा को भंग करोगे, तो मैं इसे सहन नहीं करूंगा। डोटासरा बोले- आज राजेंद्र राठौड़ की कमी खल रही
वित्त मंत्री की ओर से महिला सुरक्षा की बजट घोषणा के दौरान डोटासरा ने कहा- कुछ भी कहो, आज राजेंद्र राठौड़ की कमी खल रही है। इसे सुन दीया कुमारी भी मुस्कुराने लगी। इस पर स्पीकर ने डोटासरा से कहा- आप उनकी कमी को पूरा कर रहे हो क्या? संत हरिदास और एम एस स्वामीनाथन की पंक्तियां बोलीं
दीया कुमारी ने बजट भाषण के दौरान कहा- मैं संत हरिदास जी की पंक्तियां याद दिलाना चाहती हूं। मनुष्य को संस्कार, संसार में 100 वर्षों तक जीवित रहने की इच्छा के लिए निरंतर निष्काम कर्म करना चाहिए। कर्म करना ही मनुष्य धर्म है। कृषि बजट के संबोधन के दौरान दीया कुमारी ने कहा कि हरित क्रांति के प्रणेता एम एस स्वामीनाथन ने भी कहा है- खेती विश्व में सबसे जोखिम भरा व्यवसाय है। क्योंकि फसल का भविष्य मानसून पर निर्भर करता है। दीया कुमारी ने सुनाई कविता लेकर अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य नित करें हम मानव कल्याण, दे सहारा करें असहाय वृद्ध जन का सम्मान, दे नारी को प्रोत्साहन।
है भार युवा कंधों पर, आओ कंधे उनके मजबूत बनाएं। आओ मिलकर विकास की ओर एक साथ कदम बढ़ाए।
धरती ओढ़े चुनरी हरि साफ स्वच्छ रहे, पर्यावरण रोशन कर घरों को उनके करें हर पल तिमिर का हरण।
प्यास बुझे ढाणी-ढाणी, मगरे-मगरे पहुंचे पानी, विकसित हो उद्योग, मिले सबको रोजगार हैं मिलकर हमने ठानी।
मंद हो गई जो प्रगति, आओ फिर उसको गतिमान बनाए।
आओ मिलकर विकास की ओर एक साथ कदम बढ़ाए।
चलो मिलकर हम सब विकसित राजस्थान बनाएं। दीया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की रचना को पढ़ी टूटे हुए तारों से फूटे वासंती स्वर, पत्थर की छाती में उग आया नव अंकुर झरे सब पीले पात, कोयल की कुहुक रात, प्राची में अरुणिमा की रेख देख पाता हूं। गीत नया गाता हूं। टूटे हुए सपने की सुने कौन सिसकी, अंतर को चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी। हार नही मानूंगा, रार नई ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूं। गीत नया गाता हूं। गीत नया गाता हूं। बजट पारित करने के दौरान मंत्री खड़े होकर बोले- सन्नाटा
बजट भाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने ध्वनि मत से बजट पारित करने के लिए सबसे पहले सत्ता पक्ष के विधायकों से हां पक्ष को लेकर स्वर मांगा। इस पर ध्वनि मत से सत्ता पक्ष के विधायकों ने हां कहा। इसके बाद उन्होंने बजट पर विपक्ष को लेकर पूछा। इस पर विपक्ष के नेता तो शांत रहे। इस पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने खड़े होकर कहा- सन्नाटा। ये भी पढ़ें हर साल 1 लाख नौकरी, बच्चों को फ्री टैबलेट-इंटरनेट मिलेगा:राजस्थान में सस्ती होगी CNG; पंचायत चुनाव एक साथ होंगे, कर्मचारियों-महिलाओं को सस्ता लोन मिलेगा भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में 2 घंटे 51 मिनट लंबा भाषण दिया। अपने पहले बजट भाषण में दीया कुमारी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। सरकार आने वाले 5 साल में 4 लाख से ज्यादा नई नौकरी देगी। वहीं, पंचायत के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। एससी-एसटी वर्ग में आने वाले सरकारी कर्मचारियों को सस्ता लोन भी दिया जाएगा। (पूरी खबर पढ़ें)
