1000060772 1720600909 PfonW5

खाटूश्यामजी में बाइक चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। अब धर्मशाला के पीछे खड़ी दुकानदार की बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी में तीन चोर बाइक चोरी करते नजर आए। पुलिस को दी रिपोर्ट में ताराचंद शर्मा (40) निवासी खाटूश्यामजी ने बताया- खाटूश्यामजी में तोरण गेट के पास उसकी श्रीश्याम इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है। उसने दुकान के पीछे काशी धाम धर्मशाला के पास बाइक खड़ी की थी। शाम को घर जाने के लिए बाइक लेने गया तो नहीं मिली। दुकानदार ने काफी जगह बाइक की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी से पहचान की कोशिश दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी देखें तो तीन चोर बाइक चोरी करते नजर आए। दो चोर बाइक का हैंडल लॉक तोड़ रहे हैं और एक चोर गली में निगरानी कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल जुगन कर रहे है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply