महाजन । 26 अप्रैल की रात को बाड़मेर में लोकसभा चुनाव करवाकर गृह जिले आ रहा कांस्टेबल सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जोधपुर ले गए। वहां से जयपुर रेफर किया गया। जयपुर में करीब ढाई महीने चले इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक कांस्टेबल चंद्रभान मेघवाल समीपवर्ती गांव बालादेसर का रहने वाला था। वह बीकानेर में कार्यरत था। उसे चुनाव ड्यूटी के लिए बाड़मेर भेजा गया था। वहां से वापस बीकानेर आने के लिए उसने एक एंबुलेंस में लिफ्ट ली थी। एंबुलेंस चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रेक्टर की ट्रोली से टकरा गया। इससे वह घायल हो गया था। ढाई माह इलाज के बाद बुधवार को उसने जयपुर में दम तोड़ दिया। गुरुवार को उसका शव पैतृक गांव पहुंचा। वहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में लूणकरणसर पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पूनिया, महाजन थाना अधिकारी कश्यप सिंह, महाजन उप तहसील के नायब तहसीलदार मदन सिंह यादव आदि शामिल हुए।