Site icon Raj Daily News

देशनोक थाने का मामला:सोशल मीडिया पर करणी माता पर अशोभनीय टिप्पणी की, मामला दर्ज

orig 192 1 1 1720833258 2CkILK

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर करणी माता पर अशोभनीय टिप्पणियां की गई। इसके विरोध में देशनोक थाने में करणी कथा वाचक डॉ. करणी प्रताप ने शक्ता सनातन आईडी के संचालक के विरुद्ध देशनोक थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि शक्ता सनातन नाम से इंस्टाग्राम पर बनी आईडी से करणी माता पर अशोभनीय टिप्पणी के स्क्रीन शॉट परिवादी ने दिए हैं। उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। ऐसे में साइबर सेल से उसकी पहचान होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version