पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हाॅस्पिटैलिटी की ओर से साेमवार काे राजस्थान डाेमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के स्टेक हाेल्डर्स की बैठक होगी। इस बैठक में देशभर के 100 से ज्यादा वेडिंग प्लानर शामिल होंगे जो उदयपुर, राजस्थान समेत पूरे देश में डेस्टिनेशन वेडिंग के व्यापार को मजबूत करने पर मंथन करेंगे। उदयपुर को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है, इसीलिए इस बैठक के लिए भी लेकसिटी को चुना गया। पिछले चार सालों से यह बैठक हो रही है। बीते साल भी यह बैठक उदयपुर में ही हुई थी। यह बैठक सिटी पैलेस के दरबार हाॅल में हाेगी। कार्यक्रम दाेपहर 3:30 बजे शुरू हाेगा। इस साल की थीम वेडिंग इन इंडिया-अपाॅर्चुनिटी फाॅर राजस्थान है। इस बैठक में जयपुर, दिल्ली सहित देशभर के 100 से ज्यादा वेडिंग प्लानर और कई बड़ी कंपनियां शामिल हाेंगी। यह बैठक पहले जाेधपुर में करने की याेजना थी, लेकिन वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप उदयपुर की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे चुना गया। इस बैठक का उद्देश्य देश से बाहर जा रही डाेमेस्टिक वेडिंग काे राेकना है। अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने वेडिंग इन इंडिया की पहल की थी। इस प्लान के तहत बाहर जा रही शादियों काे भारत में ही रोकने की काेशिश की जा रही है। इससे स्थानीय बाजार को लाभ होगा और कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। बैठक में हाेटल्स ग्रुप, टूर ऑपरेटर और वेडिंग प्लानर अपने सुझाव देंगे। इसके साथ बाजार में आ रहे बदलावाें पर भी चर्चा हाेगी। राजस्थान एसाेसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठाैड़ ने बताया कि सरकार भी वेडिंग इंडस्ट्री काे बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठाैड़, पर्यटन निदेशक डाॅ. रश्मि शर्मा, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ हाेंगे। डाेमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 13 से 15 सितंबर काे जयपुर के बिड़ला ऑडिटाेरियम में हाेगा। पिछले साल डाेमेस्टिक टूरिज्म पर मंथन, बढ़ी थी पर्यटकों की संख्या
पिछले साल राजस्थान डाेमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के तहत हुई बैठक का विषय प्रदेश में डाेमेस्टिक टूरिज्म काे बढ़ावा देना था। इस बैठक में चर्चा के लिए देश के अलग-अलग राज्यों के ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर काे बुलाया गया था। इन्हें राजस्थान के पर्यटन स्थलाें, हाेटल्स आदि से रूबरू कराया गया था। साथ ही राजस्थान में पर्यटन को बढ़ाने पर मंथन हुआ था। इसका असर यह हुआ कि पिछले साल लेकसिटी में रिकाॅर्ड करीब 20 लाख पर्यटक घूमने पहुंचे थे। इस साल भी हर माह 1 लाख पार पर्यटक आ रहे हैं।