Site icon Raj Daily News

देश ने बेरोजगारी, महंगाई व अग्निवीर योजना से निजात पाने को वोट दिया

भास्कर न्यूज | अलवर सीपीआई शहर कमेटी का सम्मेलन रविवार को पार्टी कार्यालय पर हुआ। तेजपाल सैनी पुन: शहर सचिव चुने गए। सम्मेलन का उद्धाटन करते हुए जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गारंटी कार्ड नकारते हुए इंडिया गठबंधन का मजबूत विपक्ष के रूप में मजबूत किया है। लोकसभा चुनाव में लोगों ने धर्म के नाम पर नहीं बल्कि बेरोजगारी, महंगाई एवं अग्निवीर योजना से राहत पाने के लिए वोट किया। सम्मेलन को हरिओम चुघ, राजकुमार बक्शी, मनमोहन सैनी, भोलाराम शर्मा, गजराज सिंह सहित अन्यों संबोधित किया। सम्मेलन के दूसरे सत्र में शहर ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। भोलाराम शर्मा ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कालीचरण जोशी, राकेश तिवाड़, गजराज सिंह, राजकुमार खंडेलवाल, राजकुमार बक्शी, मथुरा प्रसाद, अन्नत कुमार, गुर कीरत कौर, भोलाराम शर्मा, मनमोहन सैनी, सीएम बैरवा, तेजपाल सैनी को शामिल किया गया। कार्यकारिणी ने तेजपाल सैनी को शहर सचिव, राकेश तिवाड़ी को सह सचिव व भोलाराम शर्मा को वित्त सचिव चुना है। विशेष आमंत्रित सदस्य में पदम शर्मा को राजूराम कोली होंगे।

Exit mobile version