डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मांडवा खापरडा गांव में जमीन विवाद को लेकर 2 बेटों ने अपने मां-पिता, भाई और भतीजे पर हमला कर दिया। हमले में चारों घायल हो गए। घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार जमीन विवाद में घायल हुए प्रदीप ने बताया कि उसके बड़े भाई नानुराम और दिनेश के बीच जमीन विवाद चल रहा है। इसी जमीन विवाद के चलते नानुराम, दिनेश और दिनेश के बेटे रोहित तीनों मिलकर उसके साथ-साथ पिता डूंगर, मां नाथी पर हमला कर दिया। उनके साथ जमकर लट्ठ और लात-घूसों से मारपीट की। इस दौरान नानुराम ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हमले की वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने निजी गाड़ी की मदद से चारों घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में पहुंचाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ितों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।