भास्कर न्यूज | झालावाड़ सरपंच संघ की ओर से दो सालों से रुका हुआ राज्य वित्त आयोग और केंद्र की राशि जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी। इसको लेकर शुक्रवार को एडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़, हड़मत सिंह, इंद्र सिंह ने बताया कि सरकार सरपंचों की सुनवाई नहीं कर रही है। 18 जुलाई को प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों के सरपंच राजस्थान विधानसभा के लिए कूच करेंगे। मजबूरन सरपंच संघ को आंदोलन की राह चुननी पड़गी। सरपंचों को पिछले दो सालों से रुका हुआ राज्य वित्त आयोग एवं केंद्र सरकार की राशि जारी नहीं हो पा रही है। यह राशि जारी हो तो गांवों का विकास समय पर हो सके। प्रधानमंत्री आवास सूची की स्वीकृति निकालने और नए नाम जोड़ने के लिए पुन आवेदन लेने के लिए पोर्टल खोले जाने की भी मांग की जा रही है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोलने, जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने सहित अन्य मांगें की जा रही हैं। इस मौके पर कई सरपंच मौजूद रहे।