दौसा जिले के कई इलाकों में बीती रात तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। यहां दिनभर उमस के साथ शाम करीब साढ़े सात बजे अंधड शुरू तेज हवाएं अंधड के तब्दील हो गई। इसके बाद आधा घंटे तक करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चले अंधड से बचाव के लिए लोग घरों मे दुबक गए। इस दौरान मध्यम बारिश का दौर भी चला। अंधड़ इतना तेज था कि लोग सहम गए। कई जगहों पर पेड़-पौधे उखड़ गए तो कहीं टीन-टप्पर भी उड़ गए। इसके साथ ही बिजली के पोल गिरने से सप्लाई ठप होने से पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पडी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। यहां गुरूवार को दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इससे पूरे दिनभर उमस बनी रही। शाम को बारिश के बाद लोगों ने राहत महसूस की। मौसम में बार-बार आ रहे बदलाव से खरीफ फसलों की ग्रोथ की प्रभावित हो रही है। कई इलाकों में खेतों में जलभराव से बाजरा व तिल अंकुरित होने से पहले की बीज नष्ट होने के कगार पर हैं तो कहीं कम बारिश से किसान अभी बुवाई करने में ही जुटे हैं। महुवा क्षेत्र के किसान तो दोबारा बुवाई के लिए खेतों को तैयार रहे है कि यहां पूर्व में जोरदार बारिश से नुकसान उठाना पडा था।