1001505656 1720708464 IRK8W7

जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने अवैध बूचड़खानों और मीट की दुकानों के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने खुले में मीट बेचने वाले दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर पांच दुकानों को सीज किया। वहीं 19 जिंदा मुर्गी 90 किलो मीट जब्त किया। नगर निगम की पशु प्रबंधन शाखा के उपायुक्त राकेश शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे वक्त से अवैध मीट की दुकानों की शिकायतें मिल रही थी। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज निगम की टीम ने भट्टा बस्ती, बगरू वालों का रास्ता और चांदपोल इलाके में अलग-अलग पांच दुकानों को सीज किया है। जहां नियमों के विपरीत खुले में मीट बेचा जा रहा था। शर्मा ने बताया कि इन दुकानदारों के पास लाइसेंस भी नहीं थे। ऐसे में न सिर्फ निगम की टीम ने इन दुकानों को सीज किया। बल्कि, वहां मौजूद 19 जिंदा मुर्गे, छह पिंजरे और 90 किलो मीट जब्त कर दुकानदारों के खिलाफ 5,500 रुपए के चालान भी बनाए हैं। इसके साथ ही अब नगर निगम की टीम हेरिटेज निगम के चारों जोन में अवैध मीट की दुकानों के साथ ही आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। इसके साथ ही नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते की टीम ने गुरुवार को अजमेर पुलिया, किंग्स रोड, श्याम नगर, डीसीएम, अजमेर रोड, सिंधी कैंप, शास्त्री नगर, जनाना अस्पताल, झोटवाड़ा, संजय सर्किल, किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, बड़ी चौपड़ तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान निगम की टीम ने न सिर्फ सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाया। बल्कि, चार ट्रक सामान जब्त कर 37,000 रुपए के चालान भी काटे। वहीं स्वास्थ्य शाखा की टीम ने सिंगल प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगभग 40 हजार रुपए का कैरिज चार्ज वसूल किया।

By

Leave a Reply