pali10 1720694033 kb2W7t

घर-घर कचरा परिवहन करने वाले वाहनों के ड्राइवरों और हेल्परों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला। इसको लेकर वे आज वे नगर परिषद सभापति रेखा-राकेश भाटी से मिले और बकाया वेतन दिलाने की मांग की। उन्होंने अगले तीन-चार दिन में बकाया वेतन दिलाने का आश्ववासन दिया तब जाकर वे वापस काम पर लौटे। बता दे कि घर-घर कचरा परिवहन करने वाले वाहनों पर 120 ड्राइवर और हेल्पर लगे हुए है। जिन्हे पिछले तीन महीने वे वेतन नहीं मिला है। ऐसे में गत माह वे पांच दिन तक हड़ताल पर रहे। सभापति रेखा-राकेश भाटी ने उनसे समझाइश की और 10 दिन के भीतर उनका बकाया पेमेंट दिलाने का आश्वसान दिया तब जाकर वे 24 जून को काम पर लौटे। लेकिन उस बात को 17 दिन बीत जाने के बाद भी ड्राइवर-हेल्पर को बकाया वेतन उपलब्ध नहीं करवाया जा सका। ऐसे में सभी एकत्रित होकर गुरुवार को नगर परिषद सभापति से मिले गए और उनकी ओर से दिया गया आश्वासन उन्हें याद करवाते हुए बकाया पेमेंट दिलावने की बात कही। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले तीन-चार दिन में प्रोसेस पूरा कर उन्हें बकाया वेतन दिलावा दिया जाएगा। इस पर वे राजी हो गए और वापस काम पर लौटे। लेकिन चेतावनी दी कि तीन-चार दिन बाद भी उन्हें बकाया वेतन नहीं मिला तो वे फिर से काम छोड़ हड़ताल पर जाने के बारे में सोचेंगे।

By

Leave a Reply