f83b25ac 8282 45d3 a56d ab6eb93025cb1721021367538 1721026113 S1TRRQ

सीएमएचओ ऑफिस झालावाड़ में कार्यरत नर्सेज जिलाध्यक्ष मानसिंह को 56 बार रक्तदान करने पर इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम बारां जिले में आयोजित किया गया था। झालावाड़ आगमन पर उनके मित्रों ने उन्हें बधाई दी। फ्रेंड्स महिला क्लब बारां की संस्थापिका सपना गोयल के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ल्ड रिकॉर्ड इंटरनेशनल अवार्ड के साथ इंडियन आईकॉन अवार्ड 2024 से नर्सिंग ऑफिसर मानसिंह मेघवाल को रक्तदान के क्षेत्र में अभी तक 56 बार रक्तदान कर चुके हैं और चिकित्सा के क्षेत्र एवं सामाजिक कार्यों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में रविंद्र बंसल यूपी, राहुल संघवी जयपुर राजस्थान, दीपक जैन, अति विशिष्ट अतिथि ज्योति पारस, भगवती तेहलयानी, मृदुला मारू रहे। इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारतवर्ष की प्रतिभाएं सम्मानित हुई, इसमें गुजरात, एमपी, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के साथ राजस्थान के सभी जिलों के 151 सामाजिक कार्यकर्ता एवं रक्त वीर सम्मानित हुए।

By

Leave a Reply