9d857eaf c379 4d20 a12d 6e8cecdce0be 1720686284420 5K66m7

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में गुरुवार से शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ हुआ। आज से महाविद्यालय में बी.ए. पासकोर्स, बी.ए. ऑनर्स (अर्थशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान) बी.कॉम, बीबीए, बीसीए, बी.एस.सी. (बायोलॉजी, मैथ्स, होम साइंस, बायोटेक) आदि पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने तिलक लगाकर छात्राओं का स्वागत किया और कक्षाओं का दौरा करते हुए छात्राओं से संवाद कर उन्हें नियमित कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. मनीषा माथुर, डॉ. रंजना अग्रवाल तथा अन्य प्राध्यापिकाओं ने भी छात्राओं का अभिनंदन किया। महाविद्यालय के पहले दिन बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

By

Leave a Reply