नशे के खिलाफ जनजागृति के लिए शनिवार को श्रीगंगानगर से गांव हिंदुमलकोट तक नशामुक्ति रैली निकाली गई। इसे महाराजा गंगासिंह चौक से जिला कलेक्टर लोकबंधु ने झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली गांव कालियां, खाट लबाना, फतूही, दुल्लापुर केरी, सुजावलपुर होते हुए हिंदुमलकोट पहुंची। साइकिल रैली का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। रैली में एसपी गौरव यादव, एएसपी रघुवीर शर्मा, एएसपी सिटी बी. आदित्य सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए। अधिकारी साइकिल चलाकर हिंदुमलकोट तक गए। रैली समापन अवसर पर गांव हिंदुमलकोट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव कोठां पक्की के स्टूडेंट भी कार्यक्रम में शामिल हुए। ये स्टूडेंट अपने स्कूल से हिंदुमलकोट तक साइकिल चलाकर पहुंचे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विक्रम ज्याणी की टीम ने नशा मुक्ति से जुड़े दो नाटकों का मंचन किया। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि इलाके में नशा बड़ी समस्या है। इन नवाचारों के माध्यम से हम इसे खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। एसपी गौरव यादव ने कहा कि रैली का आयोजन मात्र एक शुरुआत है। इसमें सभी को सहयोग देना हाेगा। भले ही एक दिन में इस बुराई का अंत न हाे लेकिन सम्मिलित प्रयासों से एक दिन यह जरूर खत्म हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण किया गया।