कोटा | ज्वाला तोप क्षेत्र में महिला नहर में कूदने की कोशिश कर रही थी। समय रहते लोगों की नजर पड़ गई और उसे कूदने से रोककर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि महिला काफी समय से पीठ दर्द के कारण परेशान रहती है। इसी वजह से सुसाइड करना चाहती थी। नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी के अनुसार ज्वाला तोप इलाके की ही रहने वाली महिला रविवार दोपहर दांयीं मुख्य नहर की पुलिया पर काफी देर खड़ी रही। फिर रेलिंग पार कर अंदर कूदने लगी। इतने में उस पर राहगीरों की नजर पड़ गई। कुछ लोग दौड़कर पहुंचे और महिला को पकड़ लिया। महिला इनसे छूटकर कूदने की जिद कर रही थी। इसी दौरान लोगों ने सूचना निगम के गोताखोरों व पुलिस को दी। गोताखोरों ने तत्काल पहुंचकर उसे रेस्क्यू कर लिया। गुमानपुरा पुलिस ने महिला से पूछताछ की।

By

Leave a Reply

You missed