सीकर | संभाग नहर लाओ संघर्ष समिति ने शनिवार को प्रभारी सचिव को यमुना नदी का पानी लाने के लिए डीपीआर बनाने की मांग पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि संभाग में यमुना नदी का पानी नहर के माध्यम से लाने के लिए राज्य सरकार की डीपीआर 17 जून तक तैयार होनी थी, उसमें विलम्ब हो रहा है। बताया कि अब जब बजट में इसके लिए 60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है तो शीघ्र काम शुरु कर देना चाहिए। इस दौरान समिति संरक्षक चिरंजीलाल महरिया, समिति अध्यक्ष व पूर्व अधिशासी अभियन्ता सिंचाई भोलाराम रुलानियां, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश मीडिया सलाहकार भंवरलाल बिजारनियां आदि मौजूद रहे।