Site icon Raj Daily News

नाबालिक बच्चे से कुकर्म का आरोपी गिरफ्तार:मां ने होटल मालिक के खिलाफ दर्ज कराया था मामला

c5040eb0 3590 4430 a31f a740ee7e758a 1720705479891

नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म करने के आरोपी को किशनगढ़बास पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया है। किशनगढ़बास थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि नाबालिग बच्चे की मां ने 9 जुलाई 2024 को किशनगढ़बास थाने में मामला दर्ज कराया कि उसने अपने बेटे को किशनगढ़बास बाई पास रोड स्थित एक होटल पर नौकरी करने के लिए पिछले डेढ़ माह से लगाया था। उसका बेटा होटल पर ही सोता था और वहीं पर ही खाना खाता था। एक महीने की नौकरी पूरी करके घर आया था उसके बाद वापस होटल पर काम करने गया था। 5 जुलाई को उसके बेटे को होटल मालिक बलवन्त पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम बम्बोरा रात को अपने घर ले गया और उसके साथ कुकर्म किया। उसके बेटे को धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। होटल मालिक लगातार तीन दिन तक उसको दिन में होटल पर रखता और रात को अपने घर पर ले जाता और कुकर्म करता। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version