15 साल की नाबालिग बच्ची से हैवानियत नहीं कर पाने पर युवक ने प्राइवेट पार्ट में गर्म तेल डाल दिया। आरोपी ने मासूम को कमरे में बंद कर दिया। दो दिन तक बच्ची दर्द से तड़पती रही। मां को बताया तो चुप रहने को बोल दिया। घर से भागकर नाबालिग पुलिस के पास पहुंची। मामला जैसलमेर का है। जानकारी के अनुसार महिला की महाराष्ट्र यहां हरियाणा के युवक के साथ 8 साल से लिव इन रिलेशन में रह रही है। युवक के दो बेटे और महिला के दो बेटियां एवं एक बेटा है। महिला की छोटी बेटी ने मां के साथ लिव इन में रहने वाले युवक पर आरोप लगाए है। बच्ची ने बाल कल्याण समिति की काउंसलिंग में बताया कि 14 जून को मां के साथ लिव इन में रहने वाले मुंह बोले चाचा ने हैवानियत करने की कोशिश की। बच्ची ने विरोध किया तो पहले तो उसने मारपीट की और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में गर्म तेल डाल दिया। उसने मां को बताया तो वह कुछ भी नहीं बोली और उसे चुप रहने को कहा। आरोप है कि युवक ने बच्ची को दो दिन तक कमरे में बंद रखा। शरीर में जब बदबू आने लगी तब मां अस्पताल लेकर गई, जहां इलाज करवाया। बच्ची ने बताया कि उसकी बड़ी बहन से भी उसका चाचा हैवानियत करता है। 60 रुपए चोरी के आरोप में फिर पीटा
बालिका ने आरोप लगाया कि दूसरी बार 30 जून को मां को पूछकर उसने मुंह बोले चाचा की जेब से 60 रुपए लिए। तब चाचा ने गलत काम के लिए मना करने का बदला लेते हुए फिर उसे पीटा। मारपीट होने पर बच्ची घर से भागी और रास्ते में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अपनी दास्तान बताई। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे कोतवाली थाने भिजवाया और मारपीट का मामला दर्ज किया। बच्ची ने घर जाने का मना किया तब पुलिस ने इसे सखी केंद्र भेजा। जहां से बच्ची को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया। बाल कल्याण समिति को बताया हैवानियत की कोशिश की
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि बच्ची ने अनैतिक कार्य के लिए मना करने पर मारपीट कर प्राइवेट पार्ट में गर्म तेल डालने की शिकायत की। जिस पर पुलिस को लेटर भेजकर मामला दर्ज करने की बात लिखी गई है। अब महिला थाना बच्ची के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। महिला थानाधिकारी गीता विश्नोई ने बताया कि बालिका से पहले पूछताछ में उसने गर्म तेल से जलाने की शिकायत दी थी। जिसके बाद अब बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने पत्र भेजकर अनैतिक काम करने की बात कही है। बालिका के अब बयान दर्ज किए जाएंगे। जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। एक जुलाई को उसकी मां को पूछताछ के लिए बुलाया था। ये भी पढ़ें-
झालावाड़ में ब्लैकमेल कर युवती से रेप:आरोपी 2 साल से दे रहा था धमकी
झालावाड़ में दलित युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। इस दौरान समुदाय विशेष के आरोपी ने युवती के आपत्तिजनक वीडियो-फोटो भी बनाए। जिसके बाद आरोपी 2 साल से ब्लैकमेल कर रहा था। एक अन्य युवती ने भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला खानपुर क्षेत्र के पनवाड़ थाना इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर