Site icon Raj Daily News

नूंह हिंसा में आरोपी बिट्‌टू बजरंगी को हत्या की धमकी:एक लाख रुपए की डिमांड; 11वीं कक्षा का छात्र गिरफ्तार, इंस्टाग्राम से लिया नंबर

0fb61dce 7c10 48c3 b91b c83f6a488ade 1720786035389

हरियाणा के फरीदाबाद में नूंह में हुई हिंसा में आरोपी बिट्टू बजरंगी को धमकी दी गई। उससे फोन कर एक लाख रुपए की डिमांड की गई। कहा गया कि रुपए न देने पर उसे जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने थाना सारन में एक दिन पहले ही इसको लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब पुलिस ने एक नाबालिग युवक काे हिरासत में लिया। उसे कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 10 जुलाई को सारन थाने में बिट्टू बजरंगी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें आरोप लगाए गए थे कि उसके पास 6 जुलाई को किसी अनजान नंबर से फोन आया। उसको एक लाख रुपए देने और जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। इंस्टाग्राम से निकाला नंबर जांच में लगी पुलिस टीम ने बिट्‌टू बजरंगी को धमकी देने के मामले में एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया। पकड़े गए युवक की उम्र 15 वर्ष है और वह 11वीं कक्षा में पढ़ता है। नाबालिग राजस्थान के डीग एरिया का रहने वाला है। उसने पूछताछ करने पर बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाता है और इंस्टाग्राम पर उसने बिट्टू बजरंगी की आईडी देखी। वहां से उसका मोबाइल नंबर निकालकर उसे धमकी दी थी। नाबालिग युवक ने जिस फोन से बिट्‌टू को धमकी दी थी, वह फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा नाबालिग को आज जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

Exit mobile version