c58a5e89 7635 489c bb70 a0bcb42353ea 1720922309544 BIodJ3

बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने निजी ट्रेवल्स बस पर पथराव कर दिया। घटना में बस ड्राइवर और कंडेक्टर घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक फरार हो चुके थे। घटना प्रतापगढ़ में NH-56 पर चतरिया खेड़ी गांव के पास शनिवार रात 10 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले इसी जगह बस द्वारा बाइक को टक्कर मारने पर विवाद हुआ था। जानकारी के अनुसार रात 10 बजे अशोक ट्रेवल्स की एक बस प्रतापगढ़ से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर चतरिया खेड़ी गांव के पास दो बाइक पर सवार होकर आए 5 से 6 युवकों ने बस पर पथराव कर दिया। जिससे बस के शीशे टूट गए। पथराव में बस ड्राइवर दिलीप मेघवाल और कंडेक्टर रोहित धोबी घायल हो गए। वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। समाज सेवी प्रकाश पहलवान घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात युवकों की तलाश शुरू की है।

By

Leave a Reply