पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और टूर्नामेंट के नौवें सीड डि मिनोर के साथ होना था। मैच से कुछ घंटे पहले मिनोर ने प्रेस कांफ्रेंस कर क्वार्टर फाइनल में नहीं खेलने की घोषणा की। उन्होंने जानकारी दी कि वह चोट की वजह से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को चौथे दौर में आर्थर फिल्स पर 6-2, 6-4, 4-6, 6-3 की जीत के दौरान उन्होंने ‘क्रैक’ की आवाज सुनी थी। जब मैच समाप्त हुआ तो डि मिनोर सावधानी से नेट की ओर गए लेकिन बाद में मीडिया से बात करते समय उन्होंने स्थिति की गंभीरता को कम करके आंका। इस वॉकओवर से जोकोविच ने 13वीं बार विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनाई और इस तरह से उन्होंने पुरुष एकल में रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की। सेमीफाइनल में लोरेंजो मुसेटी से होगा मुकाबला
टूर्नामेंट के दूसरे सीड जोकोविच ने मेंस सिंगल्स में रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। इनमें 7 विंबलडन खिताब शामिल हैं। इटली के लोरेंजो मुसेटी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे
इटली के लोरेंजो मुसेटी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने टेल फ्रिटज के खिलाफ साढ़े 3 घंटे चले मैच में 3-6, 7-6 (5), 6-2, 3-6, 6-1 से जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में 37वीं बार मैच का फैसला 5वें सेट में हुआ है, जो किसी भी ग्रैंड स्लैम में सबसे ज्यादा है। मुसेटी सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ भिड़ेंगे। जोकोविच का पलड़ा भारी होगा। अब तक मुसेटी जोकोविच के साथ 6 बार भिड़ चुके हैं, जिसमें 5 बार जोकोविच जीते हैं। ऐलेना रयबाकिना भी सेमीफाइनल में पहुंची
2022 की विंबलडन विजेता ऐलेना रयबाकिना सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-2 से हराया को हराया।

By

Leave a Reply