11 july 11 am 1720672472 rVeRzn

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. राजसमंद में पेट्रोल क्रेटा कार पर पलटा टैंकर, 4 की मौत
राजसमंद में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में क्रेटा कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। चारभुजा थाना सर्कल में राजसमंद-गोमती फोरलेन पर मान सिंह का गुडा में पेट्रोल टैंकर व ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसके बाद पेट्रोल टैंकर क्रेटा कार पर पलट गया। कार में 4 लोग सवार थे। मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 2. यूपी-बिहार और झारखंड में बारिश-बिजली से 56 की मौत: बिहार में आज रेड अलर्ट
उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बारिश, बाढ़ और बिजली गिरने से पिछले 24 घंटों के दौरान 56 लोगों की मौत हुई है। यूपी में बाढ़-बारिश से जुड़े हादसे में 32 लोगों की जान गई है। राज्य के 12 जिलों के करीब 800 गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं। बिहार में बिजली गिरने से 21 और झारखंड में 3 की मौत हुई है। IMD ने गुरुवार (11 जुलाई) को बिहार में भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग की हत्या; धारदार हथियार से सिर पर किए वार
सरदारशहर (चूरू) में घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग की हत्या कर बदमाश फरार हो गए। परिवार के लोग सुबह उठे तो लहूलुहान शव देखकर कोहराम मच गया। हादसे की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
पढ़ें पूरी खबर… 4. ED बोली- केजरीवाल शराब नीति केस के सरगना-साजिशकर्ता, सातवीं चार्जशीट पेश
शराब नीति केस में ED ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सातवीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की। 208 पेज की इस चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को केस का सरगना और साजिशकर्ता बताया गया। चार्जशीट में कहा गया कि स्कैम से मिला पैसा आम आदमी पार्टी पर खर्च हुआ है। केजरीवाल ने 2022 में हुए गोवा चुनाव में AAP के चुनाव अभियान में यह पैसा खर्च किया। दावा किया गया है कि केजरीवाल ने शराब बेचने के कॉन्ट्रेक्ट के लिए साउथ ग्रुप के सदस्यों से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी।
पढ़ें पूरी खबर… 5. सांवलिया सेठ के भंडार में निकले 18.95 करोड़ रुपए; 88 किलो चांदी भी मिली
मेवाड़ के अराध्य देव भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकली राशि की चौथे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अभी तक कुल 18 करोड़ 95 लाख 55 हजार 471 रुपयों की काउंटिंग हो गई है। कुछ रुपयों की गिनती अभी बाकी है। इस महीने कुल 505 ग्राम 50 मिलीग्राम सोना और 88 किलो 877 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है।
पढ़ें पूरी खबर… 6. टीम इंडिया ICC चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, दुबई में हो सकते हैं मैच
अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई भारत के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में कराने के लिए आईसीसी से कहेगा। पिछले साल पाकिस्तान में हुई एशिया कप सीरीज में खेलने भी भारत नहीं गया था। भारत के मैच तब श्रीलंका में कराए गए थे।
पढ़ें पूरी खबर… 7. REET पेपर लीक मामले में ईडी की एंट्री; देर रात जिला कॉर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को किया गिरफ्तार
REET पेपर लीक प्रकरण में बुधवार देर रात ED ने पूर्व जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को जयपुर के जवाहर नगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया। इसके बाद जज के घर पर पेश किया गया। कोर्ट ने प्रदीप को तीन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। ईडी मुख्यालय में प्रदीप पाराशर से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 8. NEET-UG काउंसलिंग जुलाई के तीसरे हफ्ते से होगी, SC में आज फिर सुनवाई
NEET-UG में गड़बड़ी को लेकर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाएं लगाई गई हैं। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगाई हैं। इससे एक दिन पहले केंद्र और NTA ने 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दायर किए। केंद्र ने अपने एफिडेविट बताया कि NEET काउंसलिंग जुलाई के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी। काउंसलिंग चार राउंड में की जाएगी।
पढ़ें पूरी खबर… 9. जयपुर सहित 8 जिलों में आज बारिश का अलर्ट; भीलवाड़ा में बिजली गिरने से 2 की मौत
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। आज (गुरुवार) भी भरतपुर संभाग के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, जयपुर सहित पांच अन्य जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। 12 जुलाई से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। उधर, भीलवाड़ा में बुधवार शाम बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर… 10. ट्रम्प की सजा का ऐलान आज, पोर्न-स्टार केस में दोषी: पैसे देकर चुप कराने का आरोप
पोर्न स्टार केस में दोषी पाए गए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आज सजा सुनाई जाएगी। 30 मई को कोर्ट ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के मामले में ट्रम्प को दोषी पाया था। न्यूयॉर्क में लगभग 6 हफ्तों तक चली सुनवाई में पूर्व राष्ट्रपति करीब 34 आरोपों में दोषी पाए गए हैं। मामला 2016 में उनके अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का है। अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया गया।
पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply