12 july 5 pm 1720781135 ZJwdnY

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों को पुलिस ने घसीटा; फिर जबरदस्ती उठाकर ले गई
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर स्टूडेंट ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रोकने के लिए मुख्य दरवाजा बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी मुख्य दरवाजे पर चढ़कर जेएलएन मार्ग पर जाने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा।
पढ़ें पूरी खबर… 2. गडकरी बोले- जो करेगा जात की बात, मारूंगा कसकर लात; कहा- मैं RSS वाला हूं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि महाराष्ट्र में इस समय जातिवाद की पॉलिटिक्स हो रही है। मैं जात-पात को नहीं मानता। जो करेगा जात की बात, उसको कसकर मारूंगा लात। उन्होंने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40% मुसलमान हैं। उनको पहले ही कहा है, मैं RSS वाला हूं। वोट देने से पहले सभी सोच लें, बाद में पछताना ना पड़े। जो वोट देगा, मैं उसका काम करूंगा और जो नहीं देगा, मैं उसका भी काम करूंगा। अक्टूबर-नवंबर में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 3. यूडीएच मंत्री बोले- सफाईकर्मियों की भर्ती में लेन-देन की शिकायतें मिलीं, 1 कर्मचारी पैसे लेते गिरफ्तार
राजस्थान विधानसभा में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने माना कि सफाईकर्मियों की भर्ती में बड़े पैमाने पर पैसे के लेन-देन की शिकायतें मिलीं। कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया के मुद्दा उठाए जाने पर यूडीएच मंत्री ने कहा कि यह भर्ती जल्द करवाई जाएगी। खर्रा ने कहा- 12 जून 2024 को एक सफाईकर्मी एसीबी के हत्थे चढ़ा, जो भर्ती की गारंटी दे रहा था।
पढ़ें पूरी खबर… 4. स्मृति ईरानी के बचाव में आए राहुल गांधी, कहा- उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा ठीक नहीं
स्मृति ईरानी समेत चार पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने 11 जुलाई को लुटियंस दिल्ली में अपने सरकारी बंगले खाली कर दिए हैं। यह खबर सामने आने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर स्मृति को ट्रोल किया जा रहा था। यह देखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा नेता स्मृति ईरानी का बचाव किया है। राहुल ने X पर पोस्ट किया- जीवन में हार-जीत होती रहती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी और नेता के लिए अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।
पढ़ें पूरी खबर… 5. आईटीआई स्टूडेंट की आंख में गोली मारी; सिर के पीछे हड्डी में जाकर फंसी, मौत
कोटा में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में बदमाशों ने आईटीआई स्टूडेंट की आंख में गोली मार दी। गोली उसके सिर के पीछे वाले हिस्से में धंसी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। वह अपने दोस्तों के साथ होटल पर खड़ी अपनी बाइक लेने आया था।
पढ़ें पूरी खबर… 6. 25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित, केंद्र सरकार का ऐलान; 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल
केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने का निर्णय लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सरकार ने इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया है। फैसले की जानकारी देते हुए शाह ने लिखा- 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया।
पढ़ें पूरी खबर… 7. घर में प्लांट लगाकर छाप रहा था नकली नोट, गिरफ्तार; पूरे राजस्थान में करता था सप्लाई
राजस्थान में जोधपुर की सरदारपुरा पुलिस ने प्रदेश में नकली नोट सप्लाई करने वाले युवक को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने घर पर नकली नोट छापने का पूरा प्लांट बना रखा था। वहां से यह अपने गिरोह के साथ मिलकर राजस्थान के सभी जिलों में नकली नोट सप्लाई करता था।
पढ़ें पूरी खबर… 8. केजरीवाल के PA को जमानत नहीं, दिल्ली HC बोला- आपको राहत देने का कोई ग्राउंड नहीं
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को जमानत नहीं मिली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार 12 जुलाई को बिभव को बेल देने से इनकार कर दिया। जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने कहा कि आपको जमानत देने का कोई ग्राउंड नहीं बनता। बिभव कुमार पर 13 मई को सीएम आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है। उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे जेल में हैं। दिल्ली की एक अदालत ने 7 जुलाई को बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 16 जुलाई तक बढ़ाई थी। पढ़ें पूरी खबर… 9. बीजेपी नेता को बीच सड़क कुल्हाड़ी से काट डाला, हथौड़ा और सरिया से हाथ-पैर तोड़े
अलवर के बीजेपी नेता की बदमाशों ने बीच सड़क पीट-पीट कर हत्या कर दी। कार और जीप सवार करीब 12 बदमाशों ने हथौड़ा-कुल्हाड़ी और ​सरिया से उन पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। बदमाशों ने हमला गुरुवार शाम 6 बजे कोटपूतली-बहरोड के विजयपुरा गांव में किया था। SMS अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह 8 बजे उनकी मौत हो गई।
पढ़ें पूरी खबर… 10. वायुसेना को पहला एडवांस्ड तेजस 15 अगस्त तक मिलेगा; इसमें रडार और सेल्फ डिफेंस की क्षमता
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भारतीय वायु सेना को पहला एडवांस्ड LCA मार्क-1A फाइटर जेट (तेजस) 15 अगस्त तक डिलीवर कर देगी। सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन में दिक्कतों और GE-404 इंजन की सप्लाई में देरी के कारण इसमें रुकावट आ रही थी। अब अमेरिकी इंजन निर्माता कंपनी GE की तरफ से कन्फर्मेशन दे दिया है, जिसके बाद इंजन की सप्लाई सितंबर-अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इससे पहले फरवरी-मार्च में डिलीवरी होनी थी।
पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

You missed