app 174256284967dd66212323a 1001100818 p4Ggje

झुंझुनूं. मंडावा में परिंडा लगाकर पानी भरते अतिथि। झुंझुनूं | कामधेनु निराश्रित गौ सेवा समिति द्वारा मंडावा में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गौरैया बचाओ अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। मंडावा के पूर्व पालिका अध्यक्ष सज्जन लाल मिश्रा व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी ने कहा कि गर्मी के मौसम में हमें इनके लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर समिति द्वारा एक दर्जन पानी के परिंडे व मिट्टी के घोसलें लगाए गए। समिति अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, नरेंद्र सुरोलिया, किशोर चौहान, प्रकाश स्वामी, मधुसूदन स्वामी, राकेश स्वामी, अमन जोशी, बाबूलाल नाई, राकेश ठेकेदार उपस्थित थे।

By

Leave a Reply