भीलवाड़ा में विवाहिता ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मामला हमीरगढ़ थाना इलाके के स्वरूपगंज का है। सूचना पर हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव उतरवाकर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया और पीहर पक्ष को सूचना दी। जानकारी के अनुसार- स्वरूपगंज निवासी अरविंद की पत्नी सपना ने शुक्रवार देर रात फंदा लगा लिया। अरविंद ने बताया- शुक्रवार को मैं संगम फैक्ट्री से काम करके शाम 7.30 बजे घर आया था। नहा धोकर खाना खाकर मैं सो गया। रात 12 बजे पानी पीने उठा तो पत्नी सपना फंदे पर थी। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान मालिक और पड़ोसी भी मौके पर आ गए। पुलिस को सूचना दी। अरविंद ने बताया- मेरी शादी को करीब दो साल हुए हैं और हम दोनों में कभी भी किसी भी बात पर कोई झगड़ा नहीं हुआ, पता नहीं उसने कैसे यह कदम उठा लिया। इधर हमीरगढ़ थाना पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाते हुए मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी।पुलिस ने शनिवार को पीहर पक्ष के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।