14kota city pg6 0 12 17209586446693beb41a386 kt04 large MZ0dNa

मुस्लिम वेलफेयर फोरम की बैठक रविवार को जंगली शाहबाबा दरगाह परिसर में हुई। इसदौरान युवक-युवती परिचयसम्मेलन की पुस्तिका का विमोचन किया गया। फोरम के अध्यक्ष डॉ. सिद्दीकी अंसारी ने बताया कि 17 नवंबर को समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह करने का निर्णय किया। जिसमें केरल के सांसद इकरा हसन कोबुलाया जाएगा। बैठक में डॉ.इमामुद्दीन, डॉ. शाहिद खान, डॉ.व्हाब, जाकिर हुसैन, अखलाकहुसैन, रफीक एलआईसी, डॉ.आरिफ सहित आदि मौजूद थे।

By

Leave a Reply