198 17207839716691146392744 whatsappimage20240711at55539pm1 besLfg

भास्कर न्यूज | झालावाड़ विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर, झालाना डंूगरी, जयपुर में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सीएम भजनलाल शर्मा रहे। अध्यक्षता य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, मिशन निदेशक जितेन्द्र कुमार सोनी रहे। कार्यक्रम में जनसंख्या स्थायित्व मिशन को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2023-24 में झालावाड़ जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरड़ा ब्लॉक अकलेरा को राजकीय पीएचसी श्रेणी में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 1 लाख रुपए का चैक देकर सम्मानित किया गया। पंचायत समिति श्रेणी में प.स. अकलेरा को चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और 2 लाख रुपए का चैक उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. अरविन्द कुमार नागर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अकलेरा डॉ. कुलवीर सिहं राजावत, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पीएचसी सरड़ा डॉ. शोएब को देकर सम्मानित किया गया। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. अरविन्द कुमार नागर ने बताया कि वर्ष 2023-24 में राज्य स्तर से आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध स्थाई साधन में नसबंदी गतिविधि में 209 प्रतिशत, पीपीआईयूसीडी इंसर्शन में 117 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। साथ ही परिवार कल्याण के अस्थाई साधनों में भी जिले के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया है। सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि इस वर्ष विशेष कार्ययोजना के अनुरुप कार्य करते हुये जिले को फिर अव्वल बनाने को पुरजोर प्रयास किया जाएगा। झालावाड़. जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया सम्मानित।

By

Leave a Reply