whatsappvideo2024 07 14at134005657487ad ezgifcom r 1720945978 dJEPVb

जोधपुर में बीती रात को हुई तेज बारिश के बाद केरू रिंग रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। इस रोड को बने हुए एक साल का समय भी पूरा नहीं हुआ था। इधर, रविवार सुबह रोड से गुजर रहे वाहनों को ड्राइवरों ने टूटी हुई रोड को देखकर दूसरे वाहनों को रोक दिया और रास्ता बंद कर संबंधित अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जामा हो गए। जिन्होंने घटिया सामग्री से रिंग रोड का निर्माण होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस मामले की सूचना मिलने के बाद PWD के अधिकारी मौके पर पहुंचे है ओर रास्ते को वाहनों के लिए बंद कर दिया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर से नागौर की तरफ जाने वाले हाई के बीच केरू रिंग रोड बनाई हुई है। यह रोड 12मील की तरफ जाती है। इसे एक साल पहले ही बनाया गया था। शनिवार देर रात केरू व आस-पास के क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई थी। बारिश के पानी का बहाव इस रोड की तरफ आ गया और रिंग रोड पानी के साथ बह गई। अभी पानी बह रहा, रास्ता बंद इस सूचना के बाद मौके PWD के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। अभी रोड पर पानी बह रहा है। ऐसे में अभी कोई भी कार्य नहीं चलाया जा सकता। ऐसे में फिलहाल क्षतिग्रस्त रास्ते को बंद कर रखा है। निर्माण कार्य की जांच करवाई जाएगी जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि रिंग रोड के निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों से जांच करवाई जाएगी। अगर रोड के निर्माण में घटिया क्वालिटी का सामान उपयोग में लिया गया है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसकी निष्पक्ष जांच होगी।

By

Leave a Reply

You missed