4 1720710615 KalnIO

राजसमंद में कांकरोली स्थित पुष्टि मार्ग की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में आज पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आज ही के दिन प्रभु श्री द्वारिकाधीश सर्वप्रथम गोकुल स्थित प्रभु श्री द्वारिकाधीश मंदिर में विराजित हुए तब से कांकरोली के द्वारिकाधीश मंदिर में प्रतिवर्ष पाटोत्सव मनाया जाता है। पाटोत्सव के तहत आज श्रृंगार झांकी में प्रभु श्री द्वारिकाधीश को युवराज गोस्वामी वेदांत कुमार द्वारा श्री मस्तक पर अरग जाई, छोटी कूले जिस पर पांच चंद्रिका का सादा जोड़, अरग जाई बड़ा पिछोड़ा, मोती के आभरण, वनमाला धराई गई। श्रृंगार झांकी के बाद ग्वाल के दर्शनों में प्रभु द्वारिकाधीश को सोने के पालने में विराजित कर लाड लड़ाए गए। इसके बाद राज भोग की झांकी में प्रभु श्री द्वारिकाधीश को उत्सव के तहत विशेष भोग लगाया गया। आज प्रभु को पाठ उत्सव पर डबरे का साज भी धराया गया। मंदिर में बधाई के कीर्तन गान किए गए। वही शाम को शयन के दर्शन में रतन चौक में आकर्षक रूप से सजावट कर प्रभु द्वारिकाधीश को मोती के बंगले में विराजित किया गया। इन दर्शनों को करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे।

By

Leave a Reply