0e95ede2 f3be 49d7 9d96 967d2bafef291720681782928 1720686171 v1qEhM

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई के तीन कार्यकर्ता टाउन में टिब्बी रोड पर एफसीआई गोदाम के पास स्थित पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग लिखे पोस्टर हाथों में पकड़कर छात्र नेता रोहित जावा, विपुल घोड़ेला और विनोद राव घंटों तक ओवरहेड टैंक पर डटे रहे। मौके पर पहुंचे टाउन थाना के पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया। इन कार्यकर्ताओं के समर्थन में टंकी के पास एकत्रित छात्रों ने मांग के समर्थन में नारेबाजी भी की। टंकी पर चढ़े छात्र नेता रोहित जावा ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई निर्णय सरकार ने नहीं लिया है। छात्र शक्ति को सरकार की ओर से लगातार अनदेखा किया जा रहा है। भाजपा की सभी सरकारों की रीति-नीति रही है कि युवाओं को आगे न बढ़ने दिया जाए। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, राजनीतिक क्षेत्र हो या व्यापारिक क्षेत्र। सरकार की इसी रीति-नीति के विरोध में आज प्रदेशभर में एनएसयूआई का कार्यकर्ता पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़कर छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग कर रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि युवाओं की आवाज को दबाने की बजाए छात्रसंघ चुनाव बहाल किए जाएं। वहीं उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

By

Leave a Reply